PATNA : मसौढ़ी स्टेशन के नजदीक भीषण हादसा, हाइवा ने मजदूर को कुचला, मौके पर मौत
पटना, बिहार। पटना के मसौढ़ी स्टेशन के नजदीक सोमवार की सुबह ट्रक से आलू उतारने के दौरान एक मजदूर को हाइवा ने कुचल डाला। इस हादसे में मजदूर की मौत मौके पर ही हो गई। हाइवा का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मजदूर की मौत की खबर सुनते ही वहां काम कर रहे मजदूर और ग्रामीण उग्र हो गए। गुस्साए मजदूरों ने और ग्रामीणों ने पटना मसौड़ी मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोग मजदूर के परिजनों के लिए मुआवजा की मांग कर कर रहे थे। समाचार लिखे जाने तक सड़क पूरी तरह जाम थी और लोगों का आवागमन घंटों से ठप पड़ा था। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह मसौढ़ी स्टेशन के नजदीक अजीत कुमार , पिता नवल यादव , महाराज चक निवासी ट्रक से आलू उतार रहा था। इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही हाईवा ने अजीत कुमार को कुचल डाला

टक्कर लगते ही अजीत कुमार सड़क पर गिर गया और पूरी तरह शरीर से खून का रिसाव होने लगा। आनन-फानन में वहां काम कर रहे मजदूरों ने हाईवा को खदेड़ने की कोशिश की लेकिन हाईवा का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गय। इस बीच मजदूर अजीत कुमार को इलाज के लिए ले जाते हैं तब तक घटनास्थल पर ही अजीत ने दम तोड़ दिय। अजीत की मौत की सूचना मिलते ही वहां काम कर रहे मजदूर अपने-अपने काम छोड़कर सड़क पर उतर आए। इस बीच अजीत के मौत की सूचना उनके परिजनों को लगी और गांव का हुजूम सड़क पर आकर पटना मसौड़ी मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोग काफी उग्र नजर आ रहे थे। लोगों ने मजदूर अजीत कुमार के शव को भी बीच सड़क पर रख दिया। पुलिस के लाख समझाने के बावजूद भी मजदूर मानने को तैयार नहीं थे। मजदूरों और ग्रामीणों ने पुलिस के समक्ष यह मांग रखी कि जब तक अजीत कुमार के परिजनों को आर्थिक मदद नहीं मिलेगी तब तक वह सड़क जाम खत्म नहीं करेंगे।

