बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट का आज आखिरी दिन, भाषा विषयों की परीक्षा से होगी समाप्ति

पटना। इंटर परीक्षा का आज यानी 14 फरवरी को आखिरी दिन है। यह परीक्षा एक फरवरी से शुरू हुई। राज्य के 1471 केंद्रों पर संचालित इस परीक्षा के लिए कुल 13.45 लाख परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन भरा है, जिसमें 6.48 लाख छात्राएं और 6.97 लाख छात्र शामिल हैं। आखिरी दिन पहली पाली में विज्ञान वाणिज्य और कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त विषय समूह के अंतर्गत विभिन्न भाषा विषयों की परीक्षा है।

इसमें उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबी, पर्सियन, पाली और बांग्ला विषय की परीक्षा आयोजित की जा रही है। जबकि दूसरी पाली में विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए कम्प्यूटर साइंस, मल्टीमीडिया एंड वेब टेक्नोलॉजी के साथ कला संकाय के लिए योगा एंड फिजिकल एजुकेशन विषय की भी परीक्षा होनी है। इसके अलावा वोकेशनल परीक्षार्थियों के लिए संबंधित विषयों की भी परीक्षा आयोजित की जाएगी।

About Post Author

You may have missed