December 8, 2025

PATNA : पटना हाइकोर्ट में 21 फरवरी से शुरू होगी फिजिकल सुनवाई, सप्ताह में एक दिन चलेगी वर्चुअल सुनवाई

पटना। कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले कुछ दिनों से हाइकोर्ट में सुनवाई पूर्ण रूप से वर्चुअल चल रही थी। इस बार सप्ताह में चार दिन पूर्ण रूप से फिजिकल सुनवाई की जायेगी और सप्ताह में एक दिन वर्चुअल सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जायेगी।इस बीच कोविड को लेकर जारी गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। मामले को लेकर चीफ जस्टिस समेत पटना हाइकोर्ट के अन्य जजों के साथ हाइकोर्ट के तीनों अधिवक्ता संघों के पदाधिकारी शामिल शामिल हुए। मंगलवार को इस मामले को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी थी। इस बात की जानकारी देते हुए लॉयर्स एसोसिएशन के महासचिव राजीव कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि फिलहाल ई- पास धारियों को ही कोर्ट परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।

इसके साथ ही कोविड को लेकर समय- समय पर जारी प्रोटोकॉल का पालन करना सभी को अनिवार्य होगा। हाइकोर्ट के रज्ट्रिरार जनरल द्वारा छह फरवरी को जारी सर्कुलर के आलोक में मंगलवार से हाइकोर्ट का कार्यालय अपनी पूरी क्षमता के अनुसार 10 से पांच बजे तक शुरू हो गया । रज्ट्रिरार जनरल ने पत्र में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया था कि सभी लोग आठ फरवरी से पूरी क्षमता के साथ अपना काम शुरू कर दें ।वहीं पत्र में कहा गया था कि कार्यालय आने वाले सभी लोग कोविड गाइडलाइंस का पालन करेंगे। कोर्ट ऑफिसर को नियमित रूप से कोर्ट के कार्यालयों का उचित तरीके से सैनेटाइजेशन सुनश्चिति करने को कहा गया है। कोर्ट के परचेज सेल को कोर्ट के सेक्शन्स, डिपार्टमेंट्स, सेल में मास्क व सैनेटाइजर वितरण की व्यवस्था करने को कहा गया है।

You may have missed