PATNA : सुधा डेयरी दूध के गाड़ी में ट्रक ने मारी जबरदस्त टक्कर, घायल मजदूरों से मिलने पहुंचे विधायक

पटना। पटना के सिपारा पुल के नजदीक मंगलवार को तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने सुधा डेयरी दूध के गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में सुधा डेयरी के ड्राइवर, और खलासी बुरी तरह जख्मी हो गए। आनन फानन में दोनों को पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही सुधा डेयरी के मजदूर मुख्य गेट पर आकर हंगामा शुरू कर दिया। बाद में डेहरी के प्रबंधक निदेशक के समझाने बुझाने पर मजदूर काम लौट आए।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सुधा डेयरी की गाड़ी दूध पहुंचा कर वापस लौट रही थी। इसी क्रम में सिपारा पुल के नजदीक एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने उस में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सुधा डेयरी गाड़ी में सवार मजदूर दयानंद एवं शैलेश कुमार के सिर में गंभीर चोट लगी और वह बुरी तरह घायल हो गए। वहीं ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बेउर थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल मजदूरों को इलाज के लिए भेज दिया है।
घायल मजदूरों से मिलने पहुंचे स्थानीय विधायक ने इस मामले में सुधा डेयरी के प्रबंध निदेशक से बात कर घायल मजदूर को संपूर्ण इलाज और उनके परिवार के लोगों को राशन पानी की व्यवस्था की मांग की है। इस मामले को लेकर सुधा डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर नारायण ठाकुर से बात करने पर उन्होंने बताया कि घायल मजदूर डिस्ट्रीब्यूटर के थे और डिस्ट्रीब्यूटर ने उनके संपूर्ण इलाज का खर्चा खुद उठाने का आश्वासन दिया है।
