बाढ़ : विद्यालय तो खुला लेकिन बच्चे नजर नहीं आए, शिक्षक लेते दिखे ‘सनबाथ’

बाढ़। पटना के बेलछी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोधन बीघा कोरारी में सोमवार के दिन विद्यालय खुलने की बात का रियलिटी चेक करने के लिए अमृतवर्षा की टीम विद्यालय का जायजा लेने पहुंची, जहां आधा दर्जन शिक्षक उपस्थित तो पाए गए, लेकिन धूप का मजा लेते नजर आए।
शिक्षक से जब बच्चे नहीं आने की बात पूछी गई तो प्रधान शिक्षक मोहम्मद रहमान ने बताया कि यह चिंता का विषय है कि शिक्षक होने के बावजूद भी बच्चे विद्यालय का रुख नहीं कर रहे हैं। शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की गई है, जिसमें यथाशीघ्र अभिभावकों के साथ मीटिंग करने की बात कही गई है। प्रधान शिक्षक ने यह भी बताया कि कई ऐसे महत्वपूर्ण विषय हैं जिसमें एक भी शिक्षक नहीं हैं। वहीं दूसरी तरफ विद्यालय को अपग्रेड करते हुए 10 प्लस टू कर तो दिया गया है लेकिन इसमें एक भी शिक्षक नियोजित नहीं किए गए हैं और ना ही बहाली हुई है, जिसके चलते इलाके के बच्चे सिर्फ फॉर्म भरने और घर पर तैयारी और ट्यूशन पढ़कर परीक्षा देने का काम करते हैं, जो चिंता का विषय है। वहीं शिक्षकों ने सरकार के द्वारा हाल के दिनों में आए दिशानिर्देश, जिसमें इलाके के शराबियों पर नजर रखने की बात कही गई है, को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक को इस तरह के काम में सरकार को नहीं लगाना चाहिए।
