रोहतास में बालू से लदे 2 डंपर में टक्कर, खलासी की गई जान

बिहार। रोहतास जिले के सासाराम मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमरा तालाब बाजार में पुराने जीटी रोड पर रविवार अहले सुबह बालू लदे दो डंपर की टक्कर में खलासी की मौत हो गई। लाइन से कई बालू लदे वाहन जा रहे थे, एक डंपर ने ब्रेक लिया तो दूसरा डंफर पीछे से टकरा गया, जिससे पीछे वाले डंपर में बैठे खलासी की मौत हो गई। मृतक की पहचान चेनारी थाना क्षेत्र के छोटकी चेनारी गांव के नागेन्द्र कुमार गुप्ता 25 साल के रूप में की गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंच मुफ्फसिल थाना की पुलिस थाना की पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। वही बता दे अक्सर यहाँ अनियंत्रित ओवर लोडेड बालू लदे वाहनो से यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

वही मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से दुर्घटना की सूचना दी गई। घायल खलासी की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई। उसकी पहचान कर कर उसके परिजनों को सूचना दी जा रही है। शव के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। बताया कि घटना ब्रेकर पर घटी। आगे जा रहे डंपर ने ब्रेकर पर ब्रेक मारा, तो पीछे वाला डंपर उसमें जा भीड़ा, जिससे खलासी की मौत हो गई। बताया कि अगला डंफर मौके से फरार हो गया, उसकी पहचान की जा रही है।

You may have missed