PATNA : पटना में आज से शुरू हुई बिना सूई वाली वैक्सीन जायोकोव-डी, पटना 3 सेंटरों पर होगा उपलब्ध

पटना। पटना में कोरोना की एक और वैक्सीन शुक्रवार यानि आज से लगना शुरू हो गयी है। नयी वैक्सीन का नाम जायोकोव-डी है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के जिन लोगों ने अब तक कोई वैक्सीन नहीं ली है, वही इसे ले सकते हैं। पटना में अभी तीन सरकारी सेंटरों पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पाटलिपुत्र और होटल कौटिल्य विहार के पीछे स्थित गुरुनानक भवन में वैक्सीन की लगाने की सुविधा है। ये सेंटर 24 घंटे सातों दिन चलने वाले हैं। वहीं, अगले कुछ दिनों में पटना के दूसरे सेंटरों पर भी यह वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है। जिले में 87 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन हो चुका है।

पहले इसे बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया था, लेकिन फिलहाल यह 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगायी जा रही है। इसके तीन डोज लेने होंगे। पहला डोज लेने के 28 दिन बाद दूसरा और 56 दिन बाद तीसरा डोज ले सकते हैं। भारतीय फार्मा कंपनी जायडस कैडिला की इस वैक्सीन की खासियत यह है कि इसमें सूई नहीं है। इसे लगवाने में दर्द बिल्कुल नहीं होगा। खास तौर से बनाये गये इंजेक्टर के जरिये यह वैक्सीन लगायी जा रही है।

You may have missed