खान सर पर हुई FIR तो गुस्सा हुए पप्पू यादव, बोले- खान सरके लिए हमलोग गोली खाने को तैयार

पटना। आरआरबी एनटीपीसी के परीक्षा परिणाम को लेकर बिहार में परीक्षार्थियों के द्वारा किए गए हंगामे मामले में पटना पुलिस ने खान सर समेत कई कोचिंग संचालक और छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज किया है। जिसके बाद इस मामले ने अब राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है। छात्रों और शिक्षकों के समर्थन में कई नेता आ गए हैं जो छात्रों और टीचरों के खिलाफ दर्ज किए मुकदमे का विरोध कर रहे हैं। जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव भी छात्रों और शिक्षकों के समर्थन में उतर गए हैं। इस मामले पर पप्पू यादव ने कहा है कि आरआरबी एनटीपीसी आंदोलन मामले में शिक्षकों पर केस करना दुर्भाग्यपूर्ण है। आपने छात्रों के भविष्य के साथ खेला तो छात्र आज सड़क पर उतरे। अगर आप अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभाते तो ये नौबत ही नहीं आती, इसलिए कह रहा हूं शिक्षकों और छात्रों पर जुल्म बंद करिए। गिरफ्तार ही करना है तो पहले मुझे गिरफ्तार करिए।

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि रात में पत्रकार थाने में जिस तरीके से केस किया गया है वो माफी योग्य नहीं है। आप बच्चों को डरा रहे हैं। आप शिक्षक पर और ज्ञान पर हमला कर रहे हैं। आप हमारे जीने के तरीके पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब आप शिक्षकों पर केस करने की हिम्मत करते हैं तो पप्पू यादव पर क्यों नहीं करते हैं? आप एक लाठी या एक गोली चलाएंगे तो पहली गोली मेरे सीने में होगी। इससे पहले हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने कहा कि जिस तरह से खान सर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उससे स्थिति और बिगड़ सकती है। मांझी ने अपने ट्विट में खान सर के खिलाफ दर्ज केस को लेकर पुलिस को आगाह करने के साथ-साथ सरकार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि अब बातों से काम नहीं चलेगा। अब समय आ गया है कि जब सरकार रोजगार के विषय में बात करे,नहीं तो हालात इससे भी भयानक उत्पन्न हो सकतें हैं।

आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट का मामला लगातार गर्माता जा रहा है। बिहार में बीते 72 घंटों से कई जिलों में आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव को लेकर राजेन्द्र नगर रेल थाना समेत तीन थानों में 2000 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज हुआ है। खान सर के अलावा एसके झा सर, नवीन सर, अमरनाथ सर, गगन प्रताप सर, गोपाल वर्मा सर और बाजार समिति के कई कोचिंग संचालकों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

You may have missed