PATNA : खान सर के समर्थन में पूर्व सीएम जीतनराम मांझी, बोले- खान सर पर FIR दर्ज करना गलत

पटना। RRB-NTPC के परीक्षा परिणाम को लेकर पटना में परीक्षार्थियों के द्वारा किए गए हंगामे मे मामले में पटना के लोकप्रिय टीचर खान सर और पांच अन्य टीचरों के खिलाफ दर्ज किए मुकदमे ने अब राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया है। हम सुप्रीमो ने कहा कि जिस तरह से खान सर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उससे स्थिति और बिगड़ सकती है। उन्होने पुलिस के काम पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोकप्रिय टीचरो के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद इस अघोषित आंदोलन को और ज्यादा भड़का सकता है। उन्होंने अंदेशा व्यक्त किया है खान सर के मामले में स्थिति और खराब हो सकती है। इस दौरान मांझी द्वारा परीक्षार्थियों द्वारा किए गए हिंसा और तोड़फोड़ को गलत बताया है। उन्होंने लिखा है कि संविधान में हिंसा और तोडफोड़ का अधिकार किसी को नहीं।

मांझी ने अपने ट्विट में खान सर के खिलाफ दर्ज केस को पुलिस को आगाह करने के साथ साथ सरकार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि अब बातों से काम नहीं चलेगा। अब समय आ गया है कि जब सरकार रोजगार के विषय में बात करे,नहीं तो हालात इससे भी भयानक उत्पन्न हो सकतें हैं। आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट का मामला लगातार गर्माता जा रहा है। बिहार में बीते 72 घंटों से कई जिलों में आगजनी, तोड़फोड़ और पथराव को लेकर राजेन्द्र नगर रेल थाना समेत तीन थानों में 2000 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज हुआ है।
खान सर के अलावा एसके झा सर, नवीन सर, अमरनाथ सर, गगन प्रताप सर, गोपाल वर्मा सर और बाजार समिति के कई कोचिंग संचालकों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। इन सभी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 151, 152, 186, 187, 188, 330, 332, 353, 504, 506 और 120-बी के तहत केस दर्ज हुआ है। खान सर एक पॉपुलर कोचिंग टीचर हैं जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर खान जीएस रिसर्च सेंटर चलाते हैं और अपनी अनूठी शिक्षण शैली के लिए भी जाने जाते हैं। अलग अलग प्लेटफार्म पर उनके लाखों फॉलोवर्स हैं।