हार्दिक पटेल के समर्थन में उतरी जविपा, फूंका पीएम मोदी का पुतला

अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर 4 सितंबर से बैठेंगे पार्टी के कार्यकर्ता

पटना। पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल को समर्थन देते हुए जनतांत्रिक विकास पार्टी ने पटना के कारगिल चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। पुतला दहन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार के निर्देश पर प्रदेश महासचिव जगनारायण मंडल के नेतृत्व में किया गया। इसके अलावा 4 सितंबर से राजधानी के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर पार्टी के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे। पुतला दहन के बाद पार्टी के नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार को किसान विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों लोगों के अन्नदाता आज बदहाल हैं, इसके लिए देश की सभी सरकारें जिम्मेवार है। बता दें कि हार्दिक पटेल किसानों की कर्ज माफी की मांग को लेकर गुजरात के अहमदाबाद में आमरण अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में देश में सबसे अधिक किसानों ने कर्ज तले डूबे रहने के कारण आत्महत्या की। मगर देश की सरकारों की बेशर्मी इतनी है कि वे हमारे अन्नदाता के जान को भी राजनीति से प्रेरित होने का घिनौना आरोप लगाती है। मोदी सरकार ने अच्छे दिन का वादा किया था, मगर इन पांच सालों किसानों को क्या मिला। उनके लिए कौन से अच्छे दिन आये।
उन्होंने कहा कि पूरा देश किसानों की मेहनत से उपजायी फसलों पर पलता है, मगर आज एक युवा नेता हार्दिक पटेल ने उनके दर्द को समझा और मरने के लिए तैयार है। ऐसे में जनतांत्रिक विकास पार्टी हार्दिक पटेल के आंदोलन का तो समर्थन करती ही है, साथ ही पार्टी की ओर से 4 सितंबर को पार्टी के प्रदेश महासचिव चक्रवर्ती चौधरी के नेतृत्व में गर्दनीबाग में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया जायेगा। पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष सुखदेव यादव, अमन शर्मा, पटना जिलाध्यक्ष रंजीत यादव, भोजपुर जिलाध्यक्ष लालबहादुर महतो, परामनंद रजक, छात्र नेता नीतीश कुमार, आजम अली, आंनद कुमार, राज कुमार, संदीप कुमार समेत बड़ी संख्या में पार्टी के नेता मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed