पटना नगर निगम के दैनिक कर्मियों सफाई मजदूरों को सीएल छुट्टी का मिले लाभ : संघ
पटना। पटना नगर निगम के 4300 दैनिक कर्मियों सफाई मजदूरों की समस्याओं को ध्यान में रखकर तत्कालीन नगर आयुक्त अमित कुमार पांडेय ने दैनिक कर्मियों को 16 दिनों की आकस्मिक अवकाश एवं महिला सफाई मजदूरों को आकस्मिक अवकाश के अलावे प्रत्येक माह दो दिन विशेष अवकाश का आदेश पत्रांक 11189, दिनांक 10.8.2019 में दिया था, परन्तु इसका लाभ दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को नहीं मिल रहा है।
पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के महासचिव नंदकिशोर दास ने बताया कि सफाई मजदूर के बीमार पड़ जाने या किसी कारण से दो-चार दिन कार्य में नहीं आने पर हाजिरी काट दिया जाता है, जो मजदूर आधा वेतन देने पर राजी होता है उसकी हाजिरी बन जाती है, परन्तु सीएल छुट्टी नहीं मिलती है, न ही महिला कर्मियों को विशेष अवकाश मिलता है। महिला कर्मियों को 16 दिन सीएल छुट्टी और साल में 24 दिन विशेष अवकाश कुल 40 दिन होता है। उक्त आदेश को निर्गत होने में दो वर्ष 5 माह हो जाने के बाद भी वार्ड में सीएल रजिस्टर उपलब्ध कराई नहीं गई है।
पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के महासचिव नंदकिशोर दास, उपाध्यक्ष सूरज राम, सहायक सचिव प्रदीप कुमार, देवराज कुमार, जितेंद्र कुमार, बबन पासवान आदि ने मांग किया है कि अविलंब सीएल रजिस्टर सभी 75 वार्डों को उपलब्ध कराई जाये। श्री दास ने दैनिक कर्मियों से आह्वान किया है कि सीएल छुट्टी व महिला कर्मी विशेष छुट्टी के लाभ लें।


