December 8, 2025

ज्वेलर्स को गोली मारने की वारदात CCTV कैमरे में कैद : अपराधी ग्राहक बनकर आए, बातचीत की और फिर मार दी गोली

पटना। राजधानी पटना के राजीव नगर रोड नंबर 16 में बीते बुधवार की दोपहर सुहागन ज्वेलर्स के मालिक राकेश सोनी को जिन बेखौफ अपराधियों ने दुकान में घुसकर गोली मारी, उसकी पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। वहीं इस घटना के बाद से व्यवसायियों में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है।
गुरुवार को सामने आए इस सीसीटीवी फुटेज में सब कुछ साफ दिख रहा है कि दुकान में काउंटर के अंदर राकेश सोनी बैठे थे। उनके दोनों साइड में एक-एक कर्मचारी था। फुटेज में दिख रहा है कि तीन महिला समेत चार ग्राहक ज्वेलरी खरीदने के लिए वहां पहले से बैठे हैं। इसी दौरान दुकान में ग्राहक बनकर दो अपराधी घुसे। एक ने रेड कलर की हुडी तो दूसरे ने ब्लू कलर का स्वेटर पहन रखा था। कुछ देर तक वहां ग्राहक बनकर राकेश सोनी के ठीक सामने बैठे। फिर दोनों ने दुकान मालिक राकेश सोनी से कुछ बात की। इसके बाद अपराधियों ने अपने सरगना पंकज शर्मा का नाम लेकर ऊंची आवाज में हड़काया। जिसे सुन वहां बैठी महिला ग्राहक डर गईं और अपराधियों की तरफ देखने लगी। फुटेज में दिख रहा है कि इसी बीच दोनों अपराधी खड़ा हुआ। सबसे पहले रेड कलर की हुडी पहने अपराधी ने पिस्टल निकालकर राकेश सोनी के सिर पर बाएं तरफ गोली चलायी, गोली सिर को छुकर निकल गई। इसके बाद ब्लू स्वेटर वाले ने बाएं जांघ पर पिस्टल निकालकर गोली चलाई। दो गोली लगते ही राकेश सोनी काउंटर के नीचे गिर गए। दोनों अपराधियों ने महिला ग्राहकों और दोनों कर्मचारियों को धमकाया और फिर वहां से भाग निकले।
वहीं एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दो मोटरसाइकल पर कुल 4 अपराधी आए थे। एक स्कूल के पास मोटरसाइकल लगाए हुए थे, जबकि एक अपराधी मोटरसाइकल पर बैठा था। जबकि तीन अपराधी भागते हुए वहां पहुंचते हैं। भागने के क्रम में भी हवा में फायर करते हैं और वहां से फरार हो जाते हैं। इस दौरान एक अपराधी का हेलमेट वहीं गिर जाता है।
बहरहाल, दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद से पटना पुलिस की चौकसी पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस वैशाली जिला के बिदुपुर का मूल निवासी कुख्यात अपराधी पंकज शर्मा और सीसीटीवी फुटेज में कैद उसके गुर्गों को दबोचने में जुटी हुई है। पुलिस ने पाटलीपुत्र के केशरी नगर में मकान बनाकर रह रहा पंकज शर्मा की पत्नी व अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।

You may have missed