शिक्षा मंत्री ने कहा- बिहार में इंटर और 10वीं की परीक्षा निर्धारित समय पर होगी, शिक्षकों का नियोजन भी समय पर
file photo
पटना। बिहार में कोरोना की वजह से परीक्षा स्थगित होनी की आशंकाओं पर विराम लग गया है। 1 फरवरी से इंटर की और 17 फरवरी से 10वीं की परीक्षा अपनी निर्धारित समय से ही होंगी और परीक्षा में पूर्ण रुप से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। उक्त बातें शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने गुरूवार को कहा। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि शिक्षकों का नियोजन भी समय से होगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा है कि इंटर और 0वीं की परीक्षा के तय शिड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। तीसरे फेज की काउंसिलिंग 17 जनवरी से की जाएगी। इसके बाद छठे चरण के चयनित अभ्यर्थियों को 25 फरवरी को नियुक्ति भी पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छठे चरण की बहाली समाप्त होते ही सातवें चरण की बहाली प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।
बता दें कि विभाग की ओर से मार्च के प्रथम सप्ताह से सातवें चरण की बहाली शुरू करना निर्धारित है। इससे पहले शिक्षकों के विभिन्न संगठनों ने मांग की थी कि शिक्षक नियोजन का संबंध रोजी-रोटी से है, इसलिए हर हाल में 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र दिए जाएं और साथ ही बाकी की काउंसिलिंग भी निर्धारित तिथि पर पूरी की जाए। लेकिन सरकार ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है कि कोरोना की वजह से किसी भी तिथि में बदलाव नहीं किए जाएंगे।


