December 6, 2025

पटना में 2 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

खगौल। पटना में अपराधी बेखौफ हो गये हैं और शायद यही कारण है कि एक के बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पटना के खगौल का है। जहां दानापुर रेलवे स्टेशन के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने एक व्यक्ति से 2 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी। हालांकि, पुलिस इसे झपट्टा मारकर पैसा ले भागने की बात बता रही है।
बताया जाता है कि खगौल थाना क्षेत्र के रामपुर गाड़ी खाना निवासी लालबाबू चौधरी मोती चौक स्थित एसबीआई बैंक से पैसा निकाल कर अपने घर जा रहे थे। इसी क्रम में जैसे ही वे रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने उनसे रुपए से भरा बैग लूट लिया और मौके से भाग खड़े हुए। पीड़ित ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की।

You may have missed