December 6, 2025

PATNA : आज से शहर में बिना मास्क के निकले तो देना होगा जुर्माना, गाड़ी भी होगी जब्त

पटना। तीसरी लहर को लेकर नई बंदिशें लागू होने के बाद आज से राजधानी पटना में सख्ती भी देखने को मिलेगी पटना में अगर आप आज से मास्क के बगैर घर से बाहर निकले तो आपको फाइन देना पड़ेगा। इतना ही नहीं अगर किसी गाड़ी में मास्क के बगैर लोग सफर करते पाए गए, तो उस गाड़ी को भी जप्त किया जा सकता है। पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना नियंत्रण के लिए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सावर्जनिक स्थल पर बगैर मास्क के अगर कोई व्यक्ति पाया गया तो धावा दल उसे फाइन करेगा। राजधानी पटना में आज धावा दलों की संख्या भी बढ़ा दी गई है इतना ही नहीं गाड़ियों की चेकिंग भी बढ़ाई जाएगी। इस दौरान ना केवल गाड़ियों का डॉक्यूमेंट चेक किया जाएगा, बल्कि उस पर सफर करने वाले लोग मास्क पहने है या नहीं  यह भी देखा जाएगा। दोनों ही परिस्थिति में उन्हें फाइन किया जा सकता है। उधर रेलवे ने भी स्टेशन और रेल परिसर पर बगैर मास्क देखे जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पटना जंक्शन आरपीएफ निरीक्षक के मुताबिक अधिकारी और जवानों को निर्देश दिया गया है कि वह रेल परिसर के हर इलाके में निगरानी रखें और बगैर मास्क घूमने वाले लोगों के ऊपर एक्शन ले।

फिलहाल पब्लिक ट्रांसपोर्ट को 100 फ़ीसदी क्षमता के साथ चलाने की इजाजत दी गई है। लेकिन बस और ऑटो चालकों और कंडक्टर को मास्क पहनना जरूरी होगा। यात्रियों के लिए मास्क पहले ही जरूरी है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो गाड़ी जप्त कर ली जाएंगी। जिस मंडी या बाजार में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं होगा उसे अस्थाई तौर पर प्रशासन बंद कर देगा। जिले के डीएम और मजिस्ट्रेट इसकी खुद निगरानी करेंगे।

You may have missed