डाकघर की इस खास योजना में प्रतिदिन 50 रुपए जमा कर पाए 35 लाख तक का रिटर्न, जानिए कैसे…?

देश। इस महंगाई भरे समय में आज इंसान के लिए उसकी सबसे बड़ी जमा पूंजी उसकी बचत होती है। बचत के माध्यम से ही इंसान अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकता है, पर आज के महंगाई भरे समय में लोगों की आमदनी इतनी कम हो चुकी है कि वह बचत करने के बारे में भी नहीं सोच पाते हैं। भारतीय पोस्ट आपके लिए एक ऐसी स्कीम लेकर आया है जिसके माध्यम से आपको बेहद कम की इन्वेस्टमेंट से 35 लाख रुपए तक का रिटर्न मिल सकता है। बता दें कि अगर आप भी इस योजना में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो प्रतिदिन केवल 50 रुपये जमा करने से आपको 35 लाख रुपए तक का रिटर्न मिल सकता है।

जानिए क्या है डाकघर की यह स्पेशल स्कीम
बता दें कि अगर आप भी अपने भविष्य को सुरक्षित करना चाह रहे हैं तो आप डाकघर की ग्राम सुरक्षा ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं। यह डाक जीवन बीमा योजना के तहत एक संपूर्ण जीवन बीमा योजना है जो अधिकतम 1 लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान करती है। बीमाधारक को ऋण, समर्पण और रूपांतरण का विकल्प की भी पेशकश करती है। इस योजना में आपको 35 लाख तक का रिटर्न मिल सकता है और यह एकमात्र ऐसी योजना है जिसमें आप को बोनस दिया जाएगा। सबसे खास बात यह है कि इसके प्रीमियम भी काफी कम है जिसको देने के बाद आपके जेब पर कोई भारी असर भी नहीं पड़ेगा।
जानिए इस योजना के नियम एवं शर्तें
इस योजना के तहत कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी कम से कम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष है, वह निवेश कर सकता है। जबकि इस योजना में रिटर्न अधिकतम आयु 55, 58 और 60 वर्ष दी जाती है। अन्य लाभों की बात करें तो इस योजना मे न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक है। इसमें प्रीमियम का भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या सालाना किया जाएगा।
जाने आपको कैसे मिलेगा 35 लाख रुपए तक का रिटर्न
बता दें कि में अगर कोई 19 साल की उम्र में इस योजना में निवेश करता है और 10 लाख रुपये की पॉलिसी लेता, तो उसका मासिक प्रीमियम 55 साल के लिए 1515 रुपये, 58 साल के लिए 1463 रुपये और 60 साल के लिए 1411 रुपये होगा। इसके तहत पॉलिसी लेने वालों को 55 साल के लिए 31.60 लाख रुपए, 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपए और 60 साल के लिए 34.60 लाख रुपए मैच्योरिटी पर रिटर्न दिया जाता है।