बाढ़ में बारातियों से भरी बस पलटी, एक की मौत, दर्जनभर घायल
बाढ़। बाढ़ में एक बड़ी दुर्घटना हुई है। रविवार की देर रात्रि बरातियो से भङी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि लगभग एक दर्जन लोग घायल बताए जाते हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मालपुर से अथमलगोला थाना अंतर्गत करजान गांव में बराती आ रही थी कि इसी दौरान भदौर थाना क्षेत्र के बेनुआ बसर के पास बारातियों से भरी बस असंतुलित होकर पलट गई। जिसमें एक बराती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जिसमें चार लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है।


