जदयू का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला, JDU प्रवक्ता नीरज बोले- तेजस्वी पूरी करे अपनी पढाई

पटना। झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो 54 साल की उम्र में इंटर की परीक्षा दे रहे हैं। उन्होंने कहा है, पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती। महतो के इस कथन के बाद बिहार में राजनीतिक हमले होने लगे हैं। JDU ने मुख्य विपक्षी पार्टी के नेता तेजस्वी यादव को अपनी अधूरी पढ़ाई पूरी करने की नसीहत दी है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमारने तंज कसते हुए कहा है, ‘तेजस्वी यादव को जगन्नाथ महतो से सीख लेनी चाहिए कि किस तरह से 54 साल की उम्र में शिक्षा का महत्व समझते हुए इंटर की परीक्षा दे रहे हैं। उनसे विपक्ष के नेता को यह सीख लेनी चाहिए कि वह भी अपनी शिक्षा दीक्षा को आगे बढ़ा सकते हैं। बता दें, झारखंड की झामुमो सरकार में RJD भी साझीदार है।

तेजस्वी समाज में कायम करें मिसाल : JDU

नीरज ने कहा, ‘विपक्ष के नेता किसी भी तरह की चिंता ना करें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर पंचायत में स्कूली शिक्षा की बेहतर व्यवस्था की है। माध्यमिक शिक्षा भी बेहतर हो चुकी है। वह कहीं से भी अपनी माध्यमिक पढ़ाई पूरी करें और एक मिसाल कायम करें। तेजस्वी यादव आठवीं पास है। अक्सर उनकी शिक्षा को लेकर विपक्ष हमलावर रहता है। ऐसे में उनकी अक्सर फजीहत होती रही है। भले वह राजनीति में बेहतर काम कर रहे हो और उन्हें लगातार सफलता मिलती रही हो, लेकिन विपक्ष उनके शिक्षा को लेकर सवाल उठाकर उनकी बोलती बंद करता रहा है। हालांकि, तेजस्वी यादव इसे बहुत बड़ा मुद्दा नहीं मानते हैं और वह सत्तारूढ़ दलों पर लगातार हमला करते रहते हैं।

RJD प्रवक्ता ने कहा- इससे फर्क नहीं पड़ने वाला

RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं, ‘सत्तारूढ़ दल को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव मुद्दों के आधार पर हड़काते रहते हैं। वह लगातार जन मानस का सवाल उठाते हैं। उन सवालों से सरकार भाग रही है और उलूल जलूल मुद्दा उठाकर घेरने की कोशिश करती है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। तेजस्वी यादव आने वाले दिनों में बिहार के मुख्यमंत्री हैं और उन्हें मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता है।’

You may have missed