December 8, 2025

बिहार में अब सभी जिलों की सड़कों के लिए होगा डिजिटल डाटा बैंक, जानिए पूरा मामला

पटना। बिहार में सड़कों का डिजिटल डाटा बैंक तैयार होगा। किस जिले में कितनी व कौन-सी सड़कें हैं, इसका लेखा-जोखा डिजिटल मैप पर रहेगा। पथ निर्माण विभाग ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। डिजिटल मैप तैयार करने के लिए कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिले के अधीन विभागीय पथों से संबंधित रोड नेटवर्क मैप की आवश्यकता पड़ती है। इसके लिए यह जरूरी है कि डिस्ट्रिक्ट रोड मैप अद्यतन रहे। इसी के आलोक में पथ निर्माण के अभियंता प्रमुख हनुमान प्रसाद चौधरी ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि कार्यपालक अभियंता अपने जिले में पड़ने वाले सभी सड़कों को डिस्ट्रिक्ट मैप पर चिह्नित कर डिजिटली अपलोड करें। इसमें राष्ट्रीय उच्च पथ, राजकीय उच्च पथ और वृहद उच्च पथ को शामिल किया जाए। आलाधिकारियों के निरीक्षण के समय आसानी से डिजिटल मैप के आधार पर निरीक्षण किया जा सकता है। इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता से करने को कहा गया है।

डिजिटल रोड मैप को हर महीने अपडेट किया जाएगा ताकि हमेशा जिले की सड़कों की अद्यतन स्थिति की जानकारी मिलती रहे। जिला मुख्यालय में अवस्थित कार्य पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता डिजिटल मैप के नोडल पदाधिकारी होंगे। अगर जिला मुख्यालय में दो या दो से अधिक कार्य पथ प्रमंडल हों तो ऐसी स्थिति में उक्त कार्य पथ प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंता आपसी समन्वय स्थापित कर समेकित डिजिटल रोड नेटवर्क मैप तैयार करेंगे।

विभाग के वेबसाइट पर सड़कों का राज्य स्तरीय मैप उपलब्ध है। इसी के आधार पर डिस्ट्रिक्ट रोड मैप तैयार किया जाएगा। मैप का बैकग्राउंड सफेद रखने को कहा गया है। सड़कों को अलग-अलग रंग में दिखाया जाएगा। मसलन, नेशनल हाईवे को पीला, स्टेट हाईवे को हरा तो एमडीआर को काला रंग से दिखाया जाएगा। डिजिटल मैप में सड़कों की लंबाई-चौड़ाई के साथ ही इसकी अद्यतन स्थिति की भी जानकारी रहेगी। अर्थात किस जिले में कितनी सड़कें हैं और उसमें से कौन किस स्थिति में है। कौन सड़क बेहतर है तो किसकी स्थिति सामान्य है। जबकि जिले की कौन-सी सड़क और कितनी लंबाई में जर्जर अवस्था में है। इसके आधार पर कार्ययोजना तैयार कर सड़कों को अपग्रेड करने की योजना बनाकर उस पर काम किया जाएगा।

You may have missed