November 20, 2025

पटना के बाद गया में शुरू होगा ओपन थिएटर, लगेगी मेगा स्क्रीन

गया। देश के बड़े महानगरों में बड़े-बड़े फिल्म के मेगा स्क्रीन लगाए जाते हैं जिस पर लोग एक समूह के साथ फिल्मों का आनंद ले सकते हैं। इसी की तर्ज पर बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में भी मेगा टीवी स्क्रीन लगाई गई है जिसको देखते हुए अब बिहार के अन्य जिलों में भी ऐसे आयोजनों किया जायेगा। वही अब पटना के बाद बिहार के एक और शहर में 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन बड़े स्क्रीन पर फिल्म दिखाई जाएगी। इस आयोजन में लोग क्रिसमस के दिन अपने परिवार दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ यहां आकर बड़े मेगा स्क्रीन पर फिल्म का आनंद लेने वह भी अपने कार और बाइक पर बैठ कर।

जानकारी के अनुसार, क्रिसमस पर 25 दिसंबर रोट्रेक्ट क्लब आफ गया सिटी की ओर से शहर के गांधी मैदान में बड़े स्क्रीन पर फिल्म दिखाई जाएगी। यह ड्राइव इन सिनेमा के इस आयोजन में फिल्म एक विशेष संदेश को लेकर होगा। इस पूरे आयोजन की खासियत यह है कि इसमें गांधी मैदान में पहुंचे तमाम अतिथि अपनी कार में बैठे-बैठे ही फिल्म का लुत्फ उठा सकेंगे। बताया जा रहा हैं की 20× 40 की बड़ी सी स्क्रीन पर फिल्म चलेगी। इसके इसके साथ साथ यहाँ करीब 120 कारों की पार्किंग कुछ इस तरह से कतार में होगी कि हरेक दर्शक आसानी से फिल्म का आनंद उठा सकेंगे।बेहतर क्वालिटी के साथ साउंड सभी तक पहुंचे इसकी व्यवस्था की जा रही है।

वही इससे होने वाली आय को समाज कल्याण में लगाया जाएगा। इससे होने वाले आय को कलेक्ट्रेट के सामने नेकी की दीवार, समय-समय पर रक्तदान शिविर, पौधारोपण, वृद्ध आश्रम एवं नेत्रहीन विद्यालय में राशन वितरण, गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए सहायता में दी जाएगी।

You may have missed