शराबबंदी के नाम पर बेशर्म हुई बिहार पुलिस, हाजीपुर में बिना महिला पुलिस के नवविवाहिता के बेडरूम में घुसे पुलिसकर्मी

हाजीपुर। बिहार में शराबबंदी की आड़ में अब बिहार की पुलिस ने बेशर्मी की सभी हदों को पार कर दिया हैं। ताज़ा मामला बिहार के हाजीपुर का हैं, जहां सिर्फ सात दिन पहले ब्याह कर आई नवविवाहिता के कमरे में एक दर्जन पुलिसवाले घुस गये। वह भी सब के सब मर्द। कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं। पुलिसकर्मियों ने दुल्हन के कमरे के दीवान, संदूक से लेकर आलमीरा तक के एक-एक सामान को निकाल कर फेंक दिया। नवविवाहिता पूछती रही कि उसका कसूर क्या है। वही पुलिस वाले कहते रहे चुपचाप रहो और हमें अपना काम करने दो। पुलिस का रूप और घर में आय़ी नयी दुल्हन की बेईज्जती देख कर उसकी सास बेहोश हो गयी लेकिन पुलिस वालों ने घर के एक एक सामान को रौंद दिया।

ये मामला हाजीपुर शहर के हथसारगंज का है। वहां बुटन भगत के घर में गुरूवार की देर शाम डेढ दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी अचानक से घुस गये। उनके साथ कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं थी। पुलिसकर्मी दुल्हन के कमरे में घुसकर तलाशी लेने लगे। दुल्हन ने पूछा कि ये सब क्यों हो रहा है। क्या उनके खिलाफ कोई आरोप है या कोई वारंट है। पुलिसवालों ने कहा-चुपचाप रहो और हमें अपना काम करने दो। वही कहा जा रहा हैं की यह सब शराब के नाम पर हुआ। उस घर में शराब की एक बूंद बरामद नहीं हुई। ना कोई नशे में पाया गया। ना ही उस परिवार का कोई सदस्य कभी शराब के किसी मामले में आरोपी रहा है लेकिन पुलिस ने उनकी इज्जत तार-तार कर दिया है। परिवार के लोग कह रहे है कि अब आसपास के लोगों से आंखें मिलाने में शर्मिंदगी हो रही है।

वही इस संबध में नवविवाहिता पूजा कुमारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसके कमरे में पुलिस वाले घुस गये थे वह काफी डर गयी थी। लेकिन पुलिसवाले कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। पूजा ने पुलिस वालों से पूछने की कोशिश की ऐसा क्यों किया जा रहा है लेकिन जवाब नहीं मिला। पूजा कुमारी ने कहा कि शादी के एक सप्ताह भी नहीं हुए हैं औऱ इस तरह से इज्जत पर आंच आने वह बहुत परेशान है। वही इस घटना से आहात पूजा कुमारी की सास शीला देवी ने हम तो मुंह दिखाने लायक नहीं रहे। जो भी ये घटना जान रहा है वह पूछ रही है कि पुलिस बिना किसी कारण के क्यों घर में घुसेगी। जरूर कोई कारण रहा होगा। शीला देवी ने कहा कि उनके पूरे खानदान में कोई शराब नहीं पीता। पुलिस ने जब घर में रेड मारा तो वह डर से बेहोश हो गयी।

You may have missed