December 7, 2025

PATNA : राजधानी को जल्द मिलेगी एक और शानदार एलिवेटेड रोड सौगात, जानिए पूरा मामला

पटना। राजधानी पटना में एलिवेटेड रोड बनकर तैयार हो चुका है। इसके साथ-साथ कई एलिवेटेड रोड बनाने की योजना है। इसी बीच अब राजधानी पटना में 2.9 किलोमीटर लंबा एक और शानदार एलिवेटेड रोड बनाने की योजना पर काम शुरू हो चुका है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस परियोजना पर जल्दी काम शुरू कर लिया जाएगा।

जानिए कहां होगा एलिवेटेड रोड का निर्माण

जानकारी के मुताबिक, गंगा पथ में पटना सिटी इलाके में पटना घाट से गोप घाट के बीच बांध पर सड़क की जगह एक शानदार एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा गंगा नदी शहर के नजदीक आने के कारण यह बदलाव किया गया है। वही आईआईटी रुड़की के सर्वे के बाद पटना घाट से गोप घाट के बीच 2.9 किलोमीटर एलिवेटेड रोड बनाने का निर्णय ले लिया गया है। इस एलिवेटेड रोड के निर्माण पर करीब करीब 450 करोड रुपए खर्च होंगे।

मार्च से शुरू होगा गंगा पथ का पहला फेज

गंगा पथ का निर्माण बहुत ही तेजी से किया जा रहा है और खबरों की मानें तो मार्च तक इसके पहले फेज का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। एएन सिंह संस्थान के पास निकलने के लिए कनेक्टिविटी रोड मार्च तक तैयार हो जाएगा गंगा पथ से अशोक राजपथ को जोड़ने के लिए नदी साइड में 100 मीटर ब्रिज बनेगा। इसके बाद 125 मीटर एप्रोच रोड तैयार किया जा रहा है फोरलेन अप्रोच रोड तैयार करने के लिए एसटीएस आवास के हिस्से से 5 मीटर और एएन सिंह संस्थान की ओर से 15 मीटर जमीन ली गई है।

You may have missed