नीतीश सरकार ने लोगों को दी बड़ी सौगात, राज्य के इन 14 जिलों में 10 रुपए में मिलेंगे LED बल्ब

बिहार। बिहार में बिजली की कमी नहीं है और इसी बीच अब बिहार सरकार यह प्रयास कर रही है कि बिहार के गांव में लोगों को कम से कम दामों में एलईडी बल्ब मिल सके। इसको लेकर बिहार सरकार ने करीब करीब 10 रुपए में करीब ढाई लाख LED बल्ब बांटने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत करीब बिहार के 14 जिलों में करीब 329 गांवों में 10 रुपये LED बल्ब बांटे जाएंगे।

इन जिलों में बांटे जाएंगे LED बल्ब

जानकारी के मुताबिक, बिहार के 3 जिलों में LED वॉल बांटे जाएंगे उसके लिए आपको 10 रुपये में LED बल्ब मिलेगा। होगा वहीं जिन जिलों में यह बल्ब बांटे जाएंगे वह बेगूसराय झाझा, समस्तीपुर, पूर्णिया, सहरसा, जमुई, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, नालंदा, गया, औरंगाबाद, खगड़िया, सीतामढ़ी और अररिया जिला शामिल है।

जानिए एक बिजली उपभोक्ता कितना LED बल्ब मिलेगा

बिहार सरकार की तरफ से 14 जिलों के करीब 329 गांवों में 10 रुपये प्रति LED बल्ब बांटे जाएंगे वहां पर एक ग्रामीण बिजली उपभोक्ता अधिकतम पांच एलईडी बल्ब ले सकते हैं। इसके तहत 60w के पुराने एक एलईडी वोट देकर 10 रुपये में 7w का एक LED बल्ब पर ले सकते हैं साथ ही 100वाट के पुराने एक बल्ब के बदले 12 वाट के एक एलईडी बल्ब ले सकेंगे।

About Post Author

You may have missed