कोरोना के नए वैरिएंट पर एक्शन में आए सीएम नीतीश, कहा- बिहार में जल्द शुरू होगी ओमिक्रॉन की जांच
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट की जांच बिहार में भी जल्द शुरू होगी। आईजीआईएमएस और अन्य जगहों पर इसकी व्यवस्था की जा रही है। बिहार में अभी ओमिक्रॉनसे पीड़ित का पता नहीं चला है। इसकी जांच के लिए हमलोगों ने दिल्ली सैंपल भेजा है, जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। उन्होंने यह भी कहा कि कई दिन हो गये हैं, रिपोर्ट में देरी होना अच्छी बात नहीं है। सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद वे पत्रकारों से बात कर रहे थे। इसके साथ साथ मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सही है कि फिर कोरोना संक्रमण राज्य में बढ़ने लगा है। खासकर पटना में अधिक आ रहा है। तीसरी लहर की आशंका को लेकर हमसब सजग हैं और इसके लिए पूरी तैयारी है।

इसके साथ साथ सबलोग सक्रिय हैं। हमारा मकसद यही है कि अधिक-से-अधिक जांच कराएं, ताकि कोई पीड़ित हो तो तुरंत पता चले। तीन स्टेज पर पीड़ितों के इलाज की व्यवस्था फिर से होगी। वही सीएम ने कहा कि दूसरे देशों में ओमिक्रॉनबढ़ रहा है। देश के कुछ राज्यों में भी बढ़ा है। यहां तो संक्रमण बहुत नीचे चला गया था। पर कुछ दिनों से फिर इसे देख रहे हैं। बाहर से जो आते हैं उन्हीं में यह मामला दिख रहा है। एयरपोर्ट से लेकर हर जगह पर जांच की व्यवस्था है। सामान्य लोगों में इस तरह का केस नहीं आया है।

