सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव के विवाह का किया समर्थन, कहीं यह बड़ी बात, जानें पूरा मामला
पटना। लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के अन्तर्राजातीय विवाह को लेकर भले उनके मामा साधु यादव विरोध कर रहे हैं लेकिन इस शादी का बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने खुलकर समर्थन किया है। सुशील मोदी ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में तेजस्वी को अंतरजातीय विवाह करने को लेकर बधाई दी

बिहार में अंतरजातीय विवाह करने पर सरकार देगी 50 हजार का इनाम
राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि उन्होंने बहुत बड़ा काम किया है। मोदी ने कहा कि तेजस्वी ने हिम्मत करके ऐसा किया है। अंतरजातीय या अंतरधार्मिक शादी होती है तो इसको और ज्यादा बढ़ावा देना चाहिए। बिहार सरकार की एक योजना है कि जो लोग अंतरजातीय शादी करते हैं उनको 50 हजार का लाभ दिया जाता है। तेजस्वी आवेदन करें या कोई भी करे दो उसको यह लाभ दिया जाएगा।
रिसेप्शन में निमंत्रण आएगा तो जरूर जाएंगे
सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने यह शादी कर एक मानक बनाया है तो आरजेडी के बाकी लोगों को अनुसरण करना चाहिए। अगर तेजस्वी यादव के रिसेप्शन में निमंत्रण आएगा तो वो जरूर जाएंगे। कहा कि लालू यादव के घर में जितनी शादियां हुई हैं वो हर शादी में गए हैं, इसलिए निमंत्रण आता है तो निश्चित तौर पर शामिल होने के लिए वे जाएंगे। तेजस्वी यादव ने दिल्ली में अपनी बचपन की दोस्त रेचल से शादी रचाई है। यह शादी गोपनीय तरीके से की गई थी। मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस में यह शादी की गई थी। बहुत कम लोगों को बुलाया गया था। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि पटना में ग्रैंड रिसेप्शन की भी तैयारी हो रही है।

