PATNA : नए साल में लोगों के लिए शुरू होगा मीठापुर आरओबी, जानिये क्या-क्या होगा खास

पटना। बिहार सरकार की ओर से नए साल पर राजधानी पटना के लोगों को जल्दी एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। बताया जा रहा है कि मीठापुर आरओबी का काम जल्दी शुरू किया जाएगा और नव वर्ष के अवसर पर इसी राजधानी पटना के लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसके बनने के बाद राजधानी पटना के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि इसके बाद यारपुर से पटना जंक्शन की दूरी तीन किलोमीटर कम हो जाएगी।  बता दें कि इस समय मीठापुर गर्दनीबाग और यारपुर के लोगों को आर ब्लॉक होकर पटना जंक्शन जाना पड़ता है।

जानिए मीठापुर आरओबी में क्या होगा खास

जानकारी के अनुसार इस आरओबी के चालू हो जाने के  बाद करबिगहिया स्टेशन की ओर से मीठापुर की ओर आवागमन आसान हो जाएगा। करबिगहिया साइड में  मीठापुर आरओबी में गार्डर के डिजाइन का तकनीकी समाधान कर लिया गया है। अब जल्द ही इस आरओबी का काम पूरा हो जाएगा। वही रेलवे सूत्रों के मुताबिक गार्डर का डिजाइन को लेकर स्कीम फाइनल हो गई है। इसके साथ साथ रेलवे की चेन्नई लेबोरटरी में गार्डर की डिजाइन स्ट्रक्चर को फाइनल कर लिया गया है। इसके साथ साथ नए साल में इसे कंप्लीट कर लोगों के लिए शुरू करने की योजना है जिस पर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है।

बता दें कि इसके पहले आरओबी नहीं बनने से गया रेल लाइन गुमट बंद होने पर  जाम लगने के बाद लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। इसके साथ साथ गया रेल लाइन गुमटी के पास रेल लाइन के ऊपर रेलवे के सूत्रों  के अनुसार गार्डर का स्ट्रक्चर दूसरी जगह तैयार किया जा रहा है। अब उसे लाकर यहां लगाना है। इसके साथ साथ मीठापुर रेलवे ओवरब्रिज पर गार्डर लगाने का काम भी तेजी से किया जा रहा हैं। गार्डर लगाने के लिए मुख्य आयुक्त से इसी राजधानी पटना के लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। वैसे मे इसके शुरू होने के बाद राजधानी पटना के लोगों को एक नई सौगात मिलेगी।

You may have missed