PATNA : गांधी मैदान में लगी मेगा टीवी स्क्रीन, शनिवार और रविवार होगी फिल्म का स्क्रीनिंग
पटना। अब तक आपने फिल्म या तो सिनेमा हॉल में देखा होगा या तो बड़े बड़े शहरों में ओपन थेयटर में देखा होगा लेकिन अब आप राजधानी पटना में ओपन थिएटर का मजा आप ले सकते हैं। वह भी पूरी तरह से मुक्त। जानकारी के अनुसार, पटना स्मार्ट सिटी के तहत इस मेगा स्क्रीन का निर्माण किया गया है, और ओपन एरिया में आप खुले वातावरण में अपने दोस्तों और परिवार के साथ आराम से बैठकर देख सकते हैं।

जानिए कहां और कब होगा आयोजन
गांधी मैदान में इसका आयोजन होगा, गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के पास इस मेगा स्क्रीन को लगाया गया है और इस पर आज यानी रविवार से फिल्म का स्क्रीनिंग होगा। जहां पर आज पहली फिल्म तारे जमीन पर दिखाई जाएगी। इस फिल्म का आयोजन रविवार को शाम 6:00 बजे से शुरू होगा और इसके साथ-साथ हर हफ्ते शनिवार और रविवार को यहां पर फिल्म या डॉक्यूमेंट्री का आयोजन होगा। पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत गांधी मैदान में लगा देगा इसके लिए देश का सबसे बड़ा आउट स्क्रीन है। जहां निशुल्क फिल्म और डॉक्यूमेंट्री कर लो लुफ्त उठा सकता है। वही अभी फिलहाल मुंबई बड़ोदरा दिल्ली जैसे बड़े शहरों में ड्राइविंग थिएटर है यहां पर गाड़ियों में बैठकर आप सिनेमा का लुफ्त उठा सकते हैं।

