नीति आयोग की रिपोर्ट ने बिहार को दी बड़ी खुशखबरी, शिक्षा के मामले में टॉप 5 जिलों में बिहार के 4 जिले हुए शामिल

पटना, बिहार। शिक्षा के मामले में बिहार अपनी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था, नीति आयोग की रिपोर्ट में लगातार बिहार की अच्छी परफॉर्मेंस नहीं थी। लेकिन यह सब अब बदल चूका है। जहाँ इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहाँ पर नीति आयोग की तरफ से ट्वीट करके यह जानकारी दी गई है कि शिक्षा के मामले में देश के पांच टॉप फाइव जिले में बिहार झारखंड के कई जिलों को रखा गया है। नीति आयोग ने ट्वीट कर बताया है कि शिक्षा के मामले में जो देश के 5 जिले टॉप फाइव में चुने गए हैं। उनमें पहला नंबर पर झारखंड का दुमका है। बाकी चार जिले बिहार के हैं।

जानिए बिहार के कौन कौन ज़िले रहे देश में टॉप
नीति आयोग की रिपोर्ट की मानें तो अक्टूबर महीने में देश के जिन 5 जिलों को शिक्षा के मामले में चैंपियंस ऑफ चेंज के तौर पर देखा जा रहा है, उसमें बिहार का भी नाम शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें झारखंड का भी नाम शामिल है। लिस्ट में बिहार के जिन जिन ज़िलों के नाम शामिल है उसमे बिहार के मुजफ्फरपुर दूसरे स्थान पर इसके साथ तीसरे नंबर पर औरंगाबाद चौथा नंबर पर बांका और इसके अलावा पांचवे नंबर पर बिहार का शेखपुरा है। इसको लेकर जानकारी खुद नीति आयोग की तरह से दी है जहाँ पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। यह हालिया रिपोर्ट में गरीबी के आंकड़े चौका देने वाले हैं राज में लगभग 52% लोग गरीबी रेखा के नीचे बिहार सरकार के दावों और नीति आयोग की रिपोर्ट में सामान्य नहीं बैठ पा रहा इसके चलते टकड़ा की स्थिति बन गई है।