December 6, 2025

तेज रफ्तार का कहर : पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर तीन माह में 6 की गई जान, दर्जनभर घायल

फतुहा (संजय भूषण)। बीते तीन महीने में पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क दुर्घटना में छह लोगों की जहां जान चली गई, वहीं 11 लोग जख्मी भी हुए। फोरलेन पर होने वाली सड़क हादसे का यह आंकड़ा बीते सितंबर से लेकर नवंबर माह तक की है। ज्यादातर हादसे फोरलेन पर तेज रफ्तार का नतीजा रहा है।
बताते चलें 9 सितंबर को फोरलेन पर पूजा ढाबा के पास एक बाइक डिवाइडर से टकरा जाने पर दो युवक की जान चली गई थी। दोनों युवक पटना सिटी के भामा शिकोह निवासी मनीष कुमार व चंदन कुमार था। 19 सितंबर को भिखुआ मोड़ के पास पिकअप वैन ने एक बाइक में टक्कर मार दी थी। इस घटना में नालंदा जिले के करायपरशुराय के 40 वर्षीय बाइक सवार रघुवीर साह की मौत हो गई थी। 19 अक्टूबर को बुद्धदेव चक गांव के पास एक बाइक व साइकिल की टक्कर हो गई थी। बाइक पर सवार तीन युवक तथा साइकिल सवार युवक जख्मी हो गए थे। 21 अक्टूबर को फोरलेन ओवरब्रिज के पास एक ट्रक ने आॅटो में टक्कर मार दिया था। इस घटना में टेम्पो पर सवार खुसरुपुर के मीना देवी व उसकी पुत्री रजनी देवी जख्मी हो गई थी। 31 अक्टूबर को फोरलेन छपाक वाटर पार्क के समीप हाईवा ट्रक की टक्कर से बाइक सवार वार्ड पार्षद पति गोविंदपुर निवासी विनय भूषण गुप्ता की मौत हो गई थी। बीते 1 नवंबर को नरैना मोड़ के पास सड़क पार करने के क्रम में नरैना निवासी इसरी प्रसाद की 70 वर्षीय पत्नी मतिया देवी का मौत हो गई थी। 13 नवंबर की डुमरी के पास दो बाइक की टक्कर में नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के सुंदर बिगहा निवासी बिंदेशवरी प्रसाद की मौत हो गई थी तथा उनका भतीजा जख्मी हो गया था। 17 नवंबर को नूतन पंप के पास फोर व्हीलर व बाइक की टक्कर में बाइक सवार करायपरशुराय के चंद्रविगहा निवासी सूर्यकांत कुमार व विकास कुमार जख्मी हो गये थे। 25 नवंबर को बाइक और टेम्पो की टक्कर में फोरलेन ओवरब्रिज के पास मालसलामी थाना क्षेत्र के भट्ठी पर निवासी मुन्ना कुमार व उसकी पत्नी रीना देवी जख्मी हो गई थी। 26 नवंबर को सुपनचक गांव से पहले फोरलेन पर एक पिकअप वैन पलट गयी थी, जिसमें पिकअप पर सवार चंडी निवासी मदन कुमार जख्मी हो गया था।

You may have missed