December 7, 2025

आरा में हुआ भीषण सड़क हादसा, 3 बच्चों की मौत, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

आरा। बिहार के आरा से एक बड़ी सडक दुर्घटना की खबर निकल के सामने आ रही है। बताया जा रहा हैं की जहां जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा मोहनिया एनएच 30 पर बीमवां मठिया -इसाढ़ी  बाजार के समीप मंगलवार की सुबह अनियंत्रित बोलेरो और आटो सीधी भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा हैं की इस जोरदार टक्कर में 3 बच्चों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। जहां सभी घायलों का इलाज आरा सदर हॉस्पिटल और जगदीशपुर अनुमंडल हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मृतकों में जगदीशपुर के बभनियांव निवासी 55 वर्षीय हीरा लाल भगत, रोहतास के बिक्रमगंज थाना के धुसियां कला गांव के 35 वर्षीय ललन भगत और उनका 8 वर्षीय पुत्र पुरूषोतम भगत शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार तीनों मृत रिश्ते में तीनों ससुर,दामाद और नाती बताए जाते है। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे में मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गए। बता दें बभनियांव गांव के समीप आरा-मोहनिया हाईवे को जाम कर दिया। जहां गांव वाले मृतक स्वजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर संजीव कुमगर समेत अन्य अफसर ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगे हैं। दुर्घटना सुबह छह बजे के आसपास का है।

You may have missed