December 8, 2025

PATNA : 6 सूत्री मांगों को लेकर अधिवक्ताओं का एक दिवसीय धरना

दानापुर,अजीत। दानापुर व्यवहार न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं का 6 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना पर बैठे हुए हैं। गौरतलब है कि दानापुर व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता संघ की ओर से अपनी मांगों के समर्थन में अधिवक्ता संघ के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन के लिए न्यायिक कार्य से अलग रहें। इससे दानापुर व्यवहार न्यायालय में सन्नाटा पसरा रहा। नतीजतन कांडों की पैरवी में आए सैकड़ों मुवक्किल बैरंग लौटने को विवश हो गए। अधिवक्ता संघ महासचिव अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एनआई एक्ट, इलेक्ट्रिकसिटी एक्ट, सहित विभिन्न मांगों के लेकर मुकदमों की सुनवाई पटना जिला कोर्ट में स्थानांतरित करने को लेकर सदस्यों के द्वारा भारी विरोध किया गया।

वही जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक न्यायिक कार्य अनिश्चितकालीन के लिए हड़ताल रहेगा। गौरतलब है कि अधिवक्ता संघ 25 नवंबर से अनिश्चितकालीन के लिए न्यायिक कार्य से हड़ताल पर है, जिसे लंबित केसों का बोझ बढ़ता ही जा रहा है।

You may have missed