PATNA : लंबे समय बाद कोरोना से पटना AIMS में एक की गई जान, मिले 5 नए मरीज

पटना। इस समय की एक बड़ी खबर कोरोना को लेकर राजधानी पटना से आ रही है। जानकारी के अनुसार, जहां बिहार में 14 दिनों बाद कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गयी है। यह मौत पटना एम्स में भर्ती नेहरू नगर निवासी 80 साल के विजय नारायण वर्मा की हुई है। इसके साथ ही बिहार में कोरोना के कारण मरनेवालों की संख्या 9664 हो गयी है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में पांच नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें पटना जिले में दो, समस्तीपुर जिले में दो और भागलपुर जिले में एक नये संक्रमित शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, राज्य में 31 कोरोना के एक्टिव केस हैं और रिकवरी रेट 98।66% है। राज्य में 171877 सैंपलों की जांच की गयी। कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को राज्य में छह लाख 18 हजार से अधिक लोगों को टीका लगया गया।

इसके साथ साथ जिला प्रशासन के नये आदेश के बाद गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की जांच तेजी से शुरू हो गई है। यहां आने वाली फ्लाइट के यात्रियों की जांच के लिए सुबह से ही स्वास्थ्यकर्मी मुस्तैद दिखे। जहां देर रात तक जांच का सिलसिला जारी रहा। रात दस बजे तक यहां से कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला था। नये नियमों के बाद अब फ्लाइट से आने वाले यात्रियों की रैपिड एंटीजन किट से जांच की जा रही है। इसमें पांच प्रतिशत की रैंडमली आरटीपीसीआर जांच की जा रही है।

About Post Author

You may have missed