November 20, 2025

बेगूसराय में आपसी रंजिश में बदमाशों ने 4 साल के बच्चे के सिर में मारी गोली, FIR दर्ज

बेगूसराय, बिहार। बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के बाबुराही गांव में मंगलवार की शाम एक बदमाश ने चार वर्षीय सुमन को गोली मारकर जख्मी कर दिया। गोली बच्चे के सिर के पिछले हिस्से में लगी है। जख्मी बच्चा बाबुराही गांव निवासी किनोदि यादव का पुत्र है। जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जख्मी के पिता ने बताया कि वह अपने डेरा से पुत्र को कंधे पर लेकर घर जा रहा था। इसी बीच तिलक यादव ने गोली चला दी जो मेरे पुत्र के सिर के पीछे हिस्से में लगी। गोली लगने के बाद खून से लथपथ हालत में बेटे को कंधे पर लेकर दौड़ते हुए थाना पहुंचा।

घटना के बाद पुलिस ने तत्काल इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया हैं। वही इस मामले बच्चे के परिजनों ने एसपी से आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

You may have missed