BIG BREAKING : बिहार सरकार अपने खर्च पर कराएगी जातीय जनगणना, विपक्षी दलों की मीटिंग में हुआ बड़ा निर्णय

पटना। राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विपक्षी दल के अन्य नेताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाक़ात करने पहुंचे थे। यह मुलाक़ात जातीय जनगणना की मांग को लेकर विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री के चेंबर में की गई। सीएम नीतीश से मुलाक़ात करने के बाद तेजस्वी ने कहा कि बिहार में राज्य सरकार अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराएगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि सीएम नीतीश ने इस बात का आश्वासन दिया है कि बिहार में वह अपने खर्च से जातिगत जनगणना कराएंगे। इसको लेकर राज्य में जल्द ही सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी। बता दें कि तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस और वाम दलों के साथ-साथ एआईएमआईएम के विधायक भी सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे थे।

इसके पहले कल बुधवार को विधानसभा की बैठक में तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार ने इस मांग को खारिज कर दिया है। अब राज्य सरकार अपने खर्च से इस मांग को पूरी करे। तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी थी कि वह मुख्यमंत्री से मुलाक़ात करेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने लिखा था ‘पिछड़ा विरोधी केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना की माँग ठुकराये जाने के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश जी द्वारा सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाई गयी। हमारी माँग अनुसार अब बिहार सरकार अपने खर्चे से जातीय जनगणना कराए। इसी सत्र में इसकी घोषणा भी की जाए।कल इसी विषय पर मा. मुख्यमंत्री जी से मिलेंगे

About Post Author

You may have missed