बिहार विधानसभा में शराब की बोतल मिलने के मामले को लेकर अज्ञात पर केस, जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा

पटना। बिहार विधानसभा के स्टाफ पार्किंग एरिया के समीप बीते मंगलवार को शराब की तीन खाली बोतल के मिलने के बाद से राजनीतिक सरगर्मी तेज है। विपक्ष नीतीश सरकार पर पूरी तरह से हमलावर है। वहीं सीएम नीतीश ने भी स्पष्ट कहा है कि यह बहुत गंभीर मामला है। जो भी दोषी होंगे, उन्हें नहीं बख्सा जाएगा। इस मामले को स्वयं मुख्य सचिव और डीजीपी देख रहे हैं। बुधवार को उक्त मामले में सचिवालय थाने में अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। केस का आईओ सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार को बनाया गया है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, व्हाइट लाइन के बाहर शराब की खाली बोतले बरामद की गई हैं। इस मामले को अपनी ओर से पुलिस अधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष के संज्ञान में दे दिया है। वहीं पुलिस इस पूरे प्रकरण की छानबीन करने में जुट गई है। विधानसभा में जिस जगह शराब की खाली बोतलें मिली हैं, वहां सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला है। लेकिन उस ओर जाने के रास्तों में कैमरे लगे हैं। लिहाजा सभी कैमरों की बारीकी से पड़ताल की जा रही है। अगर कैमरे में शराब की बोतल फेंकने वाले की तस्वीर कैद हुई होगी तो पुलिस को आरोपित तक पहुंचने में आसानी हो सकती है।
पुलिस के मुताबिक कोर्ट से आदेश मिलते ही सभी खाली बोतलों को जांच के लिये एफएसएल भेजा जायेगा। एफएसएल की जांच रिपोर्ट भी इस पूरे प्रकरण में अहम साबित होगी।
