बिहार विधानसभा : विधानसभा में आरजेडी का जबरदस्त हंगामा, स्पीकर पर लगाया पक्षपात करने का आरोप
पटना। राज्य में शिक्षक के नियोजन प्रक्रिया में हो रही देरी के सवाल पर आज बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल प्रश्नोत्तर काल में आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर सवाल खड़े किए थे। सदन में सरकार की तरफ से शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जवाब देते हुए बताया कि राज्य में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद नियोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने पूरक प्रश्न करते हुए यह जानना चाहा कि आखिर सरकार इस मामले में कोई तय तारीख क्यों नहीं बताती।

आरजेडी विधायक के बार बार पूछने के बावजूद जब शिक्षा मंत्री ने नियोजन प्रक्रिया की शुरुआत की तारीख के बारे में जानकारी नहीं दी और अध्यक्ष दूसरे सवाल की तरफ आगे बढ़ने लगे तो भाई वीरेंद्र ने स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के ऊपर आरोप लगा दिया। आरजेडी विधायक ने कहा कि स्पीकर पक्षपात कर रहे हैं। इसके बाद सदन में काफी देर तक हो हल्ला मचा रहा।

