विधान परिषद में सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों के साथ की बदसलूकी, कई पत्रकारों को आई चोट, जानें पूरा मामला

पटना। विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य विधान परिषद में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। जब पत्रकारों को सुरक्षाकर्मियों ने धक्के देकर निकालना शुरू कर दिया। 12:00 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के ठीक पहले विपक्ष प्रदर्शन कर रहा था।प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी कर रही थी। पोर्टिको में हो रहे इस प्रदर्शन को पत्रकार भी कवर कर रहे थे। लेकिन सुरक्षाकर्मियों को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने सदन पोर्टिको से धक्के देकर पत्रकारों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इस दौरान कई पत्रकारों को चोटें भी आई। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कुछ पत्रकारों का कैमरा और मोबाइल भी टूट गया इससे नाराज पत्रकार वहां धरने पर बैठ गए।

पत्रकारों का आरोप है कि कवरेज के लिए वह विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया ले रहे थे। लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने अचानक से उनके साथ बदसलूकी शुरू कर दी। पत्रकारों का यह भी कहना है कि विधान परिषद में न्यूज़ कवरेज के लिए कोई सिस्टम नहीं होने की वजह से अक्सर यही स्थिति पैदा हो जाती है। विपक्ष के नेता सदन पोर्टिको में प्रदर्शन करते हैं, वह बाहर नहीं आते लिहाजा पत्रकारों को ही पोर्टिको के पास जाना पड़ता है। ऐसी स्थिति में सुरक्षाकर्मी उनके साथ धक्का-मुक्की करते हैं।

About Post Author

You may have missed