धर्मेंद्र चंद्रवंशी के ऊपर हमले के आरोपियों की जल्द हो गिरफ्तारी : HAM

पटना। हम के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत कुमार चंद्रवंशी ने जदयू नेता धर्मेंद्र चंद्रवंशी को अपराधियों द्वारा गोली मारकर घायल किए जाने की घटना पर चिंता प्रकट करते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई करते हुए सजा दिलाने की बात कही है।
रंजीत चंद्रवंशी ने धर्मेंद्र चंद्रवंशी से पीएमसीएच में जाकर मुलाकात करने के उपरांत कहा कि इस घटना से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को अवगत कराएंगे और दोषियों को जल्द सजा मिले, इस संबंध में उनसे बात करेंगे। कहा कि घटना को देखते हुए प्रशासन द्वारा उनके परिवार को सुरक्षा दी जाए ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।

You may have missed