December 10, 2025

PATNA : चालक सिपाही की शारीरिक दक्षता परीक्षा 4 फर्जी अभ्यर्थियों को पुलिस ने किया गिरफतार

पटना, बिहार। चालक सिपाही की शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान सोमवार को चार और फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार किए गए। गर्दनीबाग थाना प्रभारी अरुण कुमार के मुताबिक पकड़े गए आरोपितों में अवनीत कुमार बेगूसराय, राणा प्रसाद गुप्ता लखीसराय, रोहित कुमार मुंगेर और नमूना कुमार शेखपुरा का रहनेवाला है। जानकारी के अनुसार, केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से इनके खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया गया है। वहीं सोमवार को दक्षता परीक्षा में 803 अभ्यर्थी ही पहुंचे। लिखित परीक्षा के आधार पर सफल घोषित एक हजार अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया गया था पर 193 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

केन्द्रीय चयन पर्षद  के मुताबिक शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए 803 में 131 अभ्यर्थी दौड़ में असफल रहे। वहीं ऊंची कूद, गोला फेंक और लंबी कूद में 19 अभ्यर्थी असफल हो गए। शेष बचे 649 अभ्यर्थियों की ऊंचाई और सीने की माप ली गई। इनमें 25 असफल रहे। बता दे कि चार अभ्यर्थियों को फर्जीवाड़े के आरोप में गर्दनीबाग पुलिस के हवाले कर दिया गया। इन पर लिखित परीक्षा में दूसरों को बैठाने का आरोप है। शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान जब इनके चेहरे और उंगलियों के निशान नहीं मिले तो प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस को सौंप दिया गया।

You may have missed