PATNA : जल्द एक बार फिर KBC अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे पटना के आनंद कुमार
पटना। महानायक अमिताभ बच्चन के साथ सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार एक बार फिर से नजर आएंगे। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है, कि KBC के चर्चित शो में मशहूर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ एक बार फिर से सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार दिखने वाले हैं। दरसल इस गेम शो कौन बनेगा करोड़पति शो सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार एक एक्सपर्ट के तौर पर शामिल होने जा रहे हैं।

खबरों की माने तो यह KBC का शो 24 और 26 नवंबर को प्रसारित किया जा सकता है। बता दे कि 4 साल पहले आनंद कुमार इस शो में अपने छात्रों के साथ गए थे और यहाँ से 25 लाख रुपये जीत कर आए थे। आनंद कुमार काफी चर्चित शख्सियत हैं जिन्होंने super30 के नाम से संस्था चलाते हैं और गरीब बच्चों को आईआईटी जैसे संस्थानों में कड़ी मेहनत कर कर भेजते हैं। उनके ऊपर फिल्म और वेब सीरीज जी बन चुकी है।

