November 20, 2025

भागलपुर में प्रेम प्रसंग में युवती ने की आत्महत्या, मामले की पूरी जांच में जुटी पुलिस

भागलपुर, बिहार। भागलपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी टोला सोनूचक पंचायत अंतर्गत अराजी कनकैथी मिल्की गांव के मुरलीधर मंडल की रहने वाली सीसा कुमारी ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की उम्र 19 वर्ष बताई जा रही है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि कमरा देर तक बंद रहने के कारण लड़की के परिजनों को भनक लगी की अंदर कुछ गड़बड़ है। इसके बाद परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया और रूम के अंदर प्रवेश। किया शव को फंदे से लटकता देख हडकंप मच गया।

बताया जा रहा है कि लड़की ने प्रेम प्रसंग के कारण यह कदम उठाया है। वहीं लड़की की मां से मिली जानकारी के मुताबिक़ उनकी एक बेटी की शादी इसी गांव में सुभाष मंडल के साथ हुई थी। इसके बाद उनकी छोटी बेटी भी अपनी बहन के ससुराल आने जाने लगी। इसी बीच ननद से हुए विवाद को लेकर लड़की ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

You may have missed