दिनदहाड़े एक दुकान में डकैती करने का प्रयास, जाँच मे जुटी पुलिस

hooded robber with a gun and a bag of money
पटना (दुल्हिन बाजार)। राजधानी पटना से सटे दुल्हिनबाजार प्रखंड में कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक ज्वेलरी की दुकान में सेंधमारी करने का प्रयास किया। लेकिन दुकान मालिक और स्थानीय लोगों के प्रयास के कारण अपराधी डकैती करने में असफल साबित हुए और अपना सारा सामान छोड़ मौके से फरार हो गए। दरअसल दुलहिनबाजार स्थित शम्भू प्रसाद की चंदन ज्वेलर्स नाम की दुकान है। इस दुकान में अचानक 4 से 5 की संख्या में अपराधी पीछे की रास्ते से घुसे और पहले दुकान के दरवाजे और खिड़की को काटकर दुकान में घुसने का प्रयास किया, फिर छत के रास्ते छत की दीवार को तोड़कर दुकान में घुसने की कोशिश की लेकिन दीवार टूटने की आवाज सुन दुकान के मालिक की नींद टूटी और उसने शोर मचाकर पहले आसपास के लोगों को इकट्ठा किया फिर पुलिस को इसकी जानकारी दी। शोर शराबे के बीच सभी अपराधी अपना सामान छोड़ मौके से फरार हो गए। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक खंती और चार पांच पेचकस समेत चोरी करने के कई समान जब्त किए हैं साथ ही पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर उन अपराधियों की पहचान करने में जुटी है। जल्द ही अपराधी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

2 thoughts on “दिनदहाड़े एक दुकान में डकैती करने का प्रयास, जाँच मे जुटी पुलिस”
Comments are closed.