September 13, 2025

पूर्व विधायक सुमित सिंह ने कहा,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही सर्वमान्य नेता,राजद में जाने का प्रश्न ही नहीं

जमुई।चकाई के पूर्व विधायक एवं जदयू के नेता सुमित कुमार सिंह ने राजद में जाने के अटकलों को पूरी तरह से खारिज किया है।पूर्व विधायक ने कहा कि उनका राजद में जाने का कोई प्रश्न ही पैदा नहीं होता और ऐसी किसी प्रकार के संभावना भी नहीं है। एक पोर्टल में चल रहा है खबर पर आपत्ति व्यक्त करते उन्होंने कहा कि इस खबर को प्रसारित करने के पूर्व उनसे किसी प्रकार के सहमति अथवा बातचीत नहीं की गई थी। पूर्व विधायक ने कहा कि उनकी पूरी आस्था मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में है और आज के परिप्रेक्ष्य में नीतीश कुमार ही बिहार के सर्वमान्य नेता है।
विशेष बातचीत के दौरान पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि जदयू ने जब राजद से हाथ मिलाया था तो वे जदयू छोड़ निर्दलीय हो गए। जब जद यू ने राजद का साथ छोड़ा तो वह वापस जद यू में आ गए।मतलब कि किसी भी सूरत में राजद के साथ जाने को तैयार नहीं हुए। ऐसे में उनके राजद में जाने की खबर एक अफवाह मात्र है।

2 thoughts on “पूर्व विधायक सुमित सिंह ने कहा,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही सर्वमान्य नेता,राजद में जाने का प्रश्न ही नहीं

  1. Pingback: pg slot
  2. Pingback: 918kiss

Comments are closed.

You may have missed