December 9, 2025

PATNA : मन्नत पूरी होने पर मां कर रही थी छठ, सड़क हादसे में बेटे की मौत

पटना। मां ने मन्नतें पूरी होने पर जिस बेटे के लिए छठ व्रत रखा था, सोमवार को उसकी सड़क दुर्घटना में दर्दनक मौत हो गई। जैसे ही यह मनहूस खबर पटना के नौबतपुर के बलिया वन गांव उसके घर पहुंची, पूरे गांव में चीख पुकार मच गई। छठ व्रत की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई। मृतक सत्येंद्र पासवान का 22 साल का बेटा सुमन पासवान उर्फ गोलू है।
बताया जाता है कि बाइक से छठ पर्व के लिए प्रसाद लेने जा रहे गोलू को एक अनियंत्रित ट्रक ने नौबतपुर के बलिया वन गांव के नजदीक कुचल डाला। हादसे में घटनास्थल पर ही गोलू की मौत हो गई। उधर, ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार होने में सफल रहा। सूचना मिलते ही नौबतपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फिलहाल ट्रक का पता लगाने में जुट गई है। इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।
हैदराबाद से कुछ दिन पहले आया था
गांव के लोगों ने बताया कि गोलू घर से रोजी-रोटी की तलाश में अपने बड़े भाई के पास हैदराबाद गया था। छठ पर्व में शामिल होने के लिए अभी कुछ दिन पूर्व अपने घर आया था। गोलू की मां रागिनी देवी और पिता सत्येंद्र पासवान ने अपने बेटे के लिए छठी मईया से मन्नतें मांगी थी। बेटा अच्छा कमाने लगा था और घर की स्थिति सुधरने लगी थी। वह पूरी हुई और मां उसी खुशी में इस वर्ष छठ कर रही थी। सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी। सोमवार को नहाए-खाए के लिए प्रसाद खरीदने गोलू अपनी मोटरसाइकिल से नौबतपुर के लिए निकला था। इसी बीच सड़क पार करने के क्रम में तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल डाला। मौत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, मातमी सन्नाटा छा गया। बेटे के मौत की खबर से मां एवं पिता दहाड़ें मार-मारकर रोने लगे।

You may have missed