BIHAR : NDA के नवनिर्वाचित विधायकों ने लिया शपथ, सीएम नीतीश हुए शामिल
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा के वाचनालय सभागार में आयोजित नवनिर्वाचित विधायकों अमन भूषण हजारी एवं राजीव कुमार सिंह के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। बिहार विधानसभा के उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से श्री हजारी, जबकि तारापुर विधानसभा क्षेत्र से श्री सिंह विधायक निर्वाचित हुए हैं। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने दोनों नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा की सदस्यता के लिए शपथ दिलायी।


इस अवसर पर बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, संजय कुमार झा, लेसी सिंह, संतोष मांझी,मुकेश सहनी, रामसूरत राय सहित अन्य मंत्री, विधायक एवं विधान पार्षदगण उपस्थित थे।

