December 7, 2025

स्वास्थ्य मंत्री बोले- बिहार में 13-15 वर्ष के 7.3% छात्र-छात्रा करते हैं तंबाकू का सेवन

  • तीन विभिन्न कार्यक्रमों ट्रांसजेंडर समुदाय के कोविड-19 वैक्सिनेशन की रिपोर्ट जारी, ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे 2019 का विमोचन तथा व्हाट्सअप चैटबॉट-वैक्सिन मित्र की शुरूआत

पटना। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के सभागार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को तीन विभिन्न कार्यक्रमों यथा ट्रांसजेंडर समुदाय के कोविड-19 वैक्सिनेशन की रिपोर्ट दोस्तानासफर के द्वारा जारी किया गया, ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे 2019 का विमोचन तथा व्हाट्सअप चैटबॉट-वैक्सिन मित्र की शुरूआत की गई, जिसमें अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह, अपर कार्यपालक निदेशक अनिमेष कुमार पराशर एवं सभी उप सचिव और राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, सीड्स संस्था के दीपक मिश्रा, दोस्तानासफर की सचिव रेशमा प्रसाद, अनुप्रिया सिंह इत्यादि उपस्थित थे।
ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे का विमोचन
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि तंबाकू कंपनियां भी अपना व्यापार बढ़ाने के लिए लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। वे अब लड़कों के साथ-साथ लड़कियों में भी इसका प्रचलन बढ़ाने की ओर कार्य कर रही है। यदि महिलाएं तंबाकू का सेवन करती हैं, तो उनका स्वास्थ्य तो प्रभावित होगा ही साथ-साथ आने वाले बच्चों पर भी बुरा असर पड़ेगा। लोगों का तंबाकू के इस्तेमाल से मुक्ति के लिए उनके बीच जागरूकता फैलाकर और सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का सख्ती से पालन करा कर ही रोकथाम किया जा सकता है। मंत्री आज राज्य तम्बाकू नियंत्रण कोषांग एवं सीड्स द्वारा राज्य स्वास्थ्य समिति में आयोजीत कार्यशाला में बोल रहे थे। इस अवसर पर मंगल पांडेय द्वारा ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे में बिहार के आंकड़ों का भी विमोचन किया गया।
श्री पांडेय ने कहा कि भारत सरकार के ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे के अनुसार भारत में 13 से 15 वर्ष के आयु वर्ग में 8.5 प्रतिशत छात्र-छात्रा किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं। जबकि बिहार में 13 से 15 वर्ष के आयु वर्ग में 7.3 प्रतिशत छात्र-छात्रा किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं। उन्होंने कहा कि कोटपा, 2003 के प्रावधानों को लागू करने का मुख्य उद्देश्य कम उम्र के युवाओं एवं छात्र-छात्राओं को तंबाकू उत्पाद की पहुंच से रोकना है, इस हेतु कोटपा का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बिहार सरकार तम्बाकू के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के लिये प्रतिबद्ध है।


15,497 ट्रांसजेंडरों का किया गया वैक्सीनेशन
राज्य सरकार के द्वारा बीते 17 मई को दिशा-निर्देश जारी किए गए थे कि ट्रांसजेंडर समुदाय का आसानी से टीकाकरण हो। इस पर दु्रत गति से स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्य करते हुए ट्रांसजेंडर वैक्सीनेशन को सफल बनाया गया। राज्य में 15,497 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को कोविड-19 का वैक्सीनेशन किया गया। पूरे बिहार में पटना जिला में 1302 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को टीकाकृत किया गया, जो राज्य में शीर्ष स्थान पर है।
जिला पदाधिकारी, पटना द्वारा ट्रांसजेंडर के लिए चार विशेष शिविर आयोजित किए गए। यह गरिमा गृह कैंपस पटना में किया गया, जो गांधी उच्च विद्यालय कैंपस खगौल में अवस्थित है। इसके लिए पूरे बिहार में गूंज, नई दिल्ली नामक संस्था के द्वारा 14000 राशन वितरित किया गया, जिसके लिए अरूण उपाध्याय को मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी कमल नोपानी को भी गरिमा गृह के संचालन में सहयोग प्रदान करने हेतु सम्मानित किया गया। मंत्री ने आश्वासन भी दिया गया कि जिन स्थलों पर ट्रांसजेंडर की संख्या अधिक होगी, वहां कोविड वैक्सीनेशन वाहन टीम अथवा वैक्सीनेशन टीम के माध्यम से सहजतापूर्वक टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी, इससे टीकाकरण में भी वृद्धि होगी।
व्हाट्सअप चैटबॉट-वैक्सिन मित्र का शुभारंभ
उक्त आयोजन के अवसर पर राज्य स्वास्थ्य समिति के सभागार से वैक्सिन मित्र नामक एक व्हाट्सअप चैटबॉट का शुभारंभ किया गया, जिसके माध्यम से सहजतापूर्वक दिये गये पांच व्हाट्सअप नंबर यथा 9431025555, 9431401111, 9431421111, 9430000102 एवं 9431035555 में किसी भी नंबर पर संदेश भेजने पर कोविड टीकाकरण से संबंधित त्वरित कई जानकारियां प्राप्त हो सकती है। यह डिजिटलाईजेशन का एक नई पहल है, जिससे सहजतापूर्वक टीकाकरण से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इससे कोविड टीकाकरण में काफी वृद्धि आएगी।

You may have missed