January 26, 2026

PATNA : पुष्य नक्षत्र में 586 बच्चों को दी गई स्वर्ण प्राशन की औषधि

पटना। राजकीय आयुर्वेद कालेज अस्पताल में शुक्रवार पुष्य नक्षत्र के दिन 586 बच्चों को स्वर्ण प्राशन की औषधि दी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. (प्रो.) संपूर्णानन्द तिवारी, अधीक्षक डॉ. (प्रो.) विजय शंकर दूबे, डॉ. धनंजय शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर शिशु रोग प्रभारी डॉ. (प्रो.) अरविन्द चौरसिया, डॉ. प्रज्ञा पुष्पांजलि, डॉ. आशुतोष भारद्वाज, अगदतंत्र एवं विधिवैधक विभाग के एमडी, शोधार्थी एवं कालेज के सभी इंटर्न तथा छात्र उपस्थित धे।

डॉ. चौरसिया के अनुसार इस कार्यक्रम की शुरूआत जुलाई 2019 में की गयी थी, उसके बाद से अभी तक करीब सात हजार से अधिक बच्चों को इसकी खुराक दी जा चुकी है। अभिभावक से पूछताछ एवं शिशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात देखा गया कि इस औषधि के सेवन से बच्चो के वजन व लंबाई में आशातीत वृद्धि हुई तथा उसे कोई गंभीर बिमारी भी नहीं हुई। इस प्रकार यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में सहायक है। उन्होंनें कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए इसका सेवन बच्चों के लिए वरदान सिद्ध हो सकता है। इस औषधि में स्वर्ण भस्म के साथ ब्राह्मी घृत एवं मधु मिलाकर 6 घंटे मर्दन के पश्चात इसे पिलाया जाता है। अभी तक इस औषधि को पिलाने के पश्चात कोई गंभीर उपद्रव नहीं देखा गया। इसकी अगली खुराक 25 नवंबर को दी जायेगी। बिना निबंधन के यह औषधि नहीं दी जायेगी।

You may have missed