January 26, 2026

बाढ़ : आपसी वैमनस्यता के कारण की थी दूध कारोबारी की हत्या, 4 अपराधी गिरफ्तार

बाढ़। पटना के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत भदौर थाना क्षेत्र में बीते 8 अक्टूबर की शाम दूध कारोबारी मंटून यादव की गोली मारकर हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस की स्पेशल टीम ने अलग-अलग ठिकानों से 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से एक देसी कट्टा और हत्या में प्रयुक्त की गई बाइक बरामद की गई है।
इस संबंध में बाढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने पत्रकारों को बताया कि दूध के कारोबार में आपसी वैमनस्यता के कारण साजिश रची गई। जिसके तहत दूध कारोबारी की हत्या कुर्मीचक मोड़ के पास अपराधियों ने की थी। इस मामले में गठित विशेष टीम ने घोसवरी के प्रह्लादपुर निवासी बिट्टू कुमार, चकसमया निवासी मनीष कुमार, विक्रम कुमार तथा खगड़िया के मानसी निवासी सुमित कुमार को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया है। सभी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। बदमाशों को पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है। घटना को लेकर भदौर थाने में प्रहलादपुर निवासी मृतक मंटून यादव की पत्नी सुनीता देवी के बयान पर केस दर्ज किया गया था।

You may have missed