January 26, 2026

आर्मी के जवान ने शादी का झांसा देकर की भागलपुर युवती का किया यौन शोषण, मामले की जांच में जुटी पुलिस

भागलपुर। बिहार की भागलपुर की लड़की के साथ आर्मी के जवान ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया हैं। जानकारी के अनुसार, मामला बिहार के भागलपुर जिले का है। बताया जा रहा हैं कि भीखनपुर इलाके की रहने वाली एक 37 साल की युवती ने गुवाहाटी में तैनात आर्मी जवान मो. मजहरउद्दीन खान के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है और इशाकचक थाने में केस दर्ज कराया है। बता दे कि आर्मी जवान मूल रूप से बरहपुरा का रहने वाला है।

बता दे कि युवती का कहना है कि सोशल साइट से उसकी आर्मी जवान से दोस्ती हुई थी। इसके बाद झूठे प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा दिया और गंगटोक, गुवाहाटी ले जाकर कई बार उसका यौन शोषण किया। युवती ने जब शादी करने को कहा कि आरोपी हमेशा बहाना बनाकर टाल जाता था। गुवाहाटी के एक होटल में रख कर तीन दिन तक शारीरिक संबंध बनाया पर अब तक उसने शादी की नहीं की और अब आरोपी के परिवारवाले धमकी दे रहे हैं। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

You may have missed