एम्स पटना में उत्सव कार्यक्रम, 20 स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया सम्मानित
 
                फुलवारी शरीफ। एम्स पटना में सामुदायिक और परिवार चिकित्सा विभाग द्वारा 100 करोड़ लोगों के टीकाकरण करने के उपलक्ष्य में एक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन देश के 100 करोड़ लोगों को कोविड-19 टीकाकरण को सफलतापूर्वक पूरा करने के उपलक्ष्य में किया गया। उत्सव आयोजन का उद्घाटन निदेशक प्रभात कुमार सिंह ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया, साथ ही उन्होंने टीकाकरण में शामिल 20 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग के डॉ. संजय कुमार पांडे द्वारा किया गया। डॉ. पांडे ने कहा कि लोगों को कोविड टीकाकरण करने में एम्स पटना सहित देश के तमाम स्वास्थ्य कर्मियों का अहम योगदान है, जिसके वजह से आज 100 करोड़ का लक्ष्य पूरा हो सका है, साथ ही उन्होंने कहा कि एम्स पटना में कोविड वैक्सीन के परीक्षण भी किया, जो सफल रहा और सीवीसी के लाभार्थियों के टीकाकरण से अवगत कराया। कार्यक्रम में डीन डॉ. उमेश कुमार भदानी, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. अमित कुमार, डॉ. उत्पल आनंद, डॉ. हेमाली सिन्हा, डॉ. प्रेम कुमार, डॉ. विजय नायक सहित कई चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।



 
                                             
                                             
                                             
                                        